बदायूं (उप्र), 16 जुलाई (भाषा) बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र में बुधवार को 30 लाख रुपए मूल्य की स्मैक बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
दातागंज थाना प्रभारी (एसएचओ) गौरव विश्नोई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पापर धाम के पास देव स्थल पर नियमित जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 22,025 रुपये नकद और एक चाकू बरामद हुआ। उसके पास एक बैग भी था जिसमें सफेद पाउडर का एक पैकेट था।’’
उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स टीम ने नमूने की जांच के बाद पुष्टि की कि बरामद किया गया पाउडर स्मैक है।
पुलिस ने बताया, ‘‘आरोपी के कब्जे से 155 ग्राम स्मैक बरामद की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जाती है।’’
उसने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान दातागंज कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर बजहा गांव निवासी राधाकृष्णन उर्फ मटरू के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने कुबूल किया कि उसके भाई अनिल और सुधीर बरेली जिले के एक थोक तस्कर से यह नशीला पदार्थ खरीदते हैं तथा फिर तीनों भाई उसे अच्छे मुनाफे पर बेचते हैं।
पुलिस ने बताया कि राधाकृष्णन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस उसके भाइयों की तलाश कर रही है।
भाषा सं सलीम सिम्मी
सिम्मी