गुरुग्राम, 15 जुलाई (भाषा) गुरुग्राम में हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया पर गोलीबारी के सिलसिले में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान हरियाणा के सोनीपत के जज्जल निवासी विशाल के रूप में हुई है।
सेक्टर-40 अपराध शाखा प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, कुमार यहां गायक की रेकी करने और सोमवार को गायक पर हमला करने वाले लोगों को सूचना देने में शामिल था।
पुलिस ने बताया कि हमले से पहले विशाल गुरुग्राम के गेस्ट हाउस में रुका था और गोली चलने वाले दिन भी वह शहर में था।
इस बीच, पुलिस ने बताया कि इससे पहले दिन में सुनील सरधानिया नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली थी।
सरधानिया ने कहा कि हमले में उसका हाथ था, उसके साथ दो और लोग, दीपक नांदल और इंद्रजीत यादव भी थे।
फाजिलपुरिया पर कथित तौर पर नांदल का पांच करोड़ रुपये बकाया है, लेकिन वह रकम उसे लौटा नहीं रहे।
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत