मेरठ (उप्र), 16 जुलाई (भाषा) मेरठ की एक अदालत ने 2013 में एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव के टुकड़े करने के सनसनीखेज मामले में चार आरोपियों को दोषी करार देते हुए उन्हें बुधवार को उम्र कैद की सजा सुनाई।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक, जिले के लिसाड़ी गेट इलाके में साबिर नामक 20 वर्षीय युवक की हत्या करके उसके शव को कई टुकड़ों में काट दिया गया था।
उसने बताया कि इस मामले में रिजवान, बंटी, वसीम, जुबेर और मुज्जा नामक लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में अदालती कार्यवाही के दौरान जुबैर की मौत हो गई।
अतिरिक्त जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) सुचि शर्मा ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश ने फैसला सुनाते हुए रिजवान, बंटी, वसीम और मुज्जा को दोषी ठहराया और उन्हें आजीवन कारावास एवं 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भरने की सजा सुनाई।
भाषा सं सलीम सिम्मी
सिम्मी