भुवनेश्वर, 16 जुलाई (भाषा) फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज बालासोर में 12 जुलाई को आत्मदाह करने वाली छात्रा को बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से झुलस गए छात्र ज्योतिप्रकाश बिस्वाल की हालत अब स्थिर है। चिकित्सकों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
छात्रा (20) ने यौन उत्पीड़न के आरोपी एक शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर विरोध जताते हुए परिसर में आत्मदाह कर लिया था और बिस्वाल उसे बचाने की कोशिश करने वाला पूरे कॉलेज में एकमात्र छात्र था।
छात्रा का शरीर लगभग 95 प्रतिशत जल गया था, जबकि उसे बचाने की कोशिश में बिस्वाल भी झुलस गया।
छात्रा की सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर में मौत हो गई।
बिस्वाल का कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. बिभूति नायक ने बताया कि त्वचा प्रतिरोपित नहीं की जाती है तो बिस्वाल को अस्पताल से छुट्टी मिलने में 10 – 20 दिन का समय लग सकता है।
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत