लखनऊ, 16 जुलाई (भाषा) हिंदुजा समूह ने बुधवार को ‘इन्वेस्ट यूपी’ कार्यालय में एक उच्च स्तरीय निवेश समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों, ऊर्जा और बैंकिंग जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश करने में खासी दिलचस्पी दिखाई।
राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक, हिंदुजा समूह के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने की। इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों, उन्हें चार्ज करने के लिए बुनियादी ढांचे, अक्षय ऊर्जा, बीमा और वित्तीय सेवाओं में रणनीतिक साझेदारी और निवेश के अवसरों की खोज के रास्तों पर विस्तार से चर्चा की गई।
हिंदुजा समूह के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वरिष्ठ सलाहकार एस के चड्ढा ने किया। साथ ही गल्फ ऑयल के प्रबंध निदेशक रवि चावला और एचजीएस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विंसली फर्नांडीस भी मौजूद रहे।
बयान के मुताबिक, इंडसइंड बैंक, इंडसइंड इंश्योरेंस, गल्फ ऑयल, हिंदुजा रिन्यूएबल्स, नेक्स्टडिजिटल और अशोक लीलैंड सहित हिंदुजा समूह की विभिन्न कंपनियों ने मुख्य सचिव और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के समक्ष विस्तृत प्रस्तुतियां दीं।
अशोक लीलैंड ने लखनऊ में अपनी इलेक्ट्रिक बस निर्माण इकाई का निर्माण कार्य 18 महीनों के अंदर पूरा हो जाने का जिक्र किया। इस इकाई में व्यावसायिक उत्पादन अगले दो महीनों के भीतर शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी ने भविष्य में विकास की विस्तार योजनाओं के लिए अतिरिक्त भूमि का भी अनुरोध किया।
भाषा सलीम सिम्मी
सिम्मी