31 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

त्रिपुरा में जब्त हुई 40 करोड़ रुपये कीमत की याबा गोलियां, दो गिरफ्तार

Fast Newsत्रिपुरा में जब्त हुई 40 करोड़ रुपये कीमत की याबा गोलियां, दो गिरफ्तार

अगरतला, 16 जुलाई (भाषा) त्रिपुरा में बुधवार को अलग-अलग घटनाओं में 40 करोड़ रुपये मूल्य की ‘याबा’ की गोलियां जब्त की गईं और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक असम राइफल्स ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर पश्चिम त्रिपुरा जिले के खैरपुर में एक ट्रक को रोका और तलाशी के दौरान वाहन से याबा की तीन लाख गोलियां बरामद की।

याबा, को ‘क्रेजी ड्रग’ भी कहा जाता है। यह एक नशीला पदार्थ है जिसमें मेथामफेटामिन और कैफीन का मिश्रण होता है, जो इसे अत्यधिक नशीला और खतरनाक बनाता है।

अर्धसैनिक बल के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ को आगे की जांच के लिए राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) को सौंप दिया गया है।

एक अन्य घटना में, पुलिस ने खोवाई जिले के मुगियाकामी में नियमित जांच के दौरान संदेह के आधार पर एक ऑटो-रिक्शा की तलाशी ली।

तेलियामुरा उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) पन्ना लाल सेन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘तलाशी के दौरान ऑटो-रिक्शा से याबा की एक लाख गोलियां जब्त की गयीं। इन प्रतिबंधित वस्तुओं की अनुमानित कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है।’’

उन्होंने बताया कि ऑटो-रिक्शा चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और याबा की गोलियों के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

भाषा रवि कांत रवि कांत प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles