बालासोर (ओडिशा), 16 जुलाई (भाषा) फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज परिसर में आत्मदाह करने वाली 20 वर्षीय छात्रा के बड़े भाई ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उसके परिजनों को साइबर उत्पीड़न से सुरक्षा दिए जाने की मांग की।
कॉलेज परिसर में आत्मदाह करने के कारण छात्रा की अस्पताल में मौत हो गई थी।
छात्रा के भाई ने बालासोर जिले के भोगराई थाने में शिकायत दर्ज कराई, जहां उसने कम से कम चार लोगों का नाम लिया और आरोप लगाया कि चारों लोग ‘डिजिटल’ मंचों के माध्यम से उसके परिवार को परेशान कर रहे थे।
शिकायत में नामजद चार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए भाई ने यह भी धमकी दी कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो पूरा परिवार सामूहिक आत्महत्या कर लेगा।
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि सोशल मीडिया मंचों पर उनके परिवार के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही है और कुछ लोग इस त्रासदी का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं।
भाषा यासिर सिम्मी
सिम्मी