31 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बहरीन और कतर के नेताओं से की मुलाकात, शांति प्रयासों पर चर्चा

Fast Newsट्रंप ने व्हाइट हाउस में बहरीन और कतर के नेताओं से की मुलाकात, शांति प्रयासों पर चर्चा

वाशिंगटन, 17 जुलाई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में दो खाड़ी देशों के नेताओं से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब इजराइल और सीरिया के बीच हिंसा ने पश्चिम एशिया में शांति स्थापित करने के ट्रंप के संकल्प पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

ट्रंप ने बुधवार को ‘ओवल ऑफिस’ में बहरीन के युवराज सलमान बिन हमद अल खलीफा के साथ बैठक की और कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल सानी के साथ भोज किया।

गाजा में जारी संघर्ष और क्षेत्र की अन्य ज्वलंत समस्याओं के बीच ट्रंप ने आर्थिक विकास के माध्यम से राजनयिक संबंधों को बढ़ावा देने पर अधिक ध्यान केंद्रित किया।

बहरीन के युवराज सलमान बिन हमद अल खलीफा से मुलाकात के दौरान ओवल ऑफिस में ट्रंप ने कहा, ‘‘उन्हें जो भी चाहिए था, (उसमें) हमने उनकी मदद की। और हमें जो भी चाहिए था, उन्होंने (उसमें) हमारी मदद की।’’

कतर के प्रधानमंत्री सानी बुधवार शाम ट्रंप के साथ रात्रिभोज के लिए ‘व्हाइट हाउस’ में थे।

एपी खारी शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles