रोहतक (हरियाणा), 17 जुलाई (भाषा) हरियाणा के रोहतक में बुधवार रात को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रात 12:46 बजे रिक्टर स्केल पर 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।
हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
हरियाणा में 10 दिन से भी कम समय में यह तीसरा भूकंप है।
पिछले शुक्रवार को रोहतक के निकटवर्ती जिले झज्जर के पास 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे एक दिन पहले, झज्जर में ही 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था जिसके झटके राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भी महसूस किए गए।
भाषा जोहेब वैभव
वैभव