26.6 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को ₹2,293 करोड़ के नए ठेके, ऑर्डर बुक ₹9,443 करोड़ तक पहुंची

Fast Newsकल्पतरु प्रोजेक्ट्स को ₹2,293 करोड़ के नए ठेके, ऑर्डर बुक ₹9,443 करोड़ तक पहुंची

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) को अपनी अंतरराष्ट्रीय अनुषंगी कंपनियों के साथ मिलकर करीब 2,293 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

कंपनी ने बयान में कहा, इनमें भारत में भवन व कारखाना खंड (बीएंडएफ) के साथ-साथ विदेशी बाजारों में विद्युत पारेषण एवं वितरण परियोजनाएं भी शामिल हैं।

बयान के अनुसार, बिजली पारेषण एवं वितरण तथा नागरिक अवसंरचना क्षेत्रों की अग्रणी ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण) कंपनी केपीआईएल ने अपनी अंतरराष्ट्रीय अनुषंगी कंपनियों के साथ मिलकर करीब 2,293 करोड़ रुपये ठेके हासिल किए हैं।

केपीआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनीष मोहनोत ने बयान में कहा, ‘‘ इन ठेकों ने हमारी बीएंडएफ ऑर्डर बुक को मजबूत किया है। साथ ही हमारी बाजार स्थिति में और सुधार किया है। इनसे वित्त वर्ष 2025-26 में अब तक हमारे ऑर्डर का आकार 9,443 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है जिससे भविष्य में वृद्धि की अच्छी संभावना बनी हैं।’’

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल वर्तमान में 30 से अधिक देशों में परियोजनाएं क्रियान्वित कर रही है और 75 देशों में सेवाएं देती है।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles