नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) दवा कंपनी कोरोना रेमेडीज ने भारत में ‘बायर’ के दवा प्रभाग से अज्ञात राशि में सात ब्रांड का अधिग्रहण किया है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, भारतीय बाजार में कार्डियोलॉजी खंड के नोक्लोट और महिला स्वास्थ्य सेवा खंड के फॉस्टाइन, ल्यूप्रोफैक्ट, मेनोडैक, ओविडैक, स्पाई और वेजेस्टन ब्रांड का अधिग्रहण किया गया है।
‘बायर’, जर्मनी की बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी है।
कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण के माध्यम से वह ‘एंटी-प्लेटलेट मोनोथेरेपी’ खंड में प्रवेश कर रही है। साथ ही कार्डियोलॉजी (हृदय रोग संबंधी) क्षेत्र में भी अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है।
भाषा निहारिका
निहारिका