25.5 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

इराक के वासित प्रांत में मॉल में भीषण आग, 50 लोगों की मौत

Newsइराक के वासित प्रांत में मॉल में भीषण आग, 50 लोगों की मौत

बगदाद, 17 जुलाई (एपी) ईराक के पूर्वी वासित प्रांत में स्थित एक मॉल में बुधवार को लगी भीषण आग में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद अल-मैय्येह ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

गवर्नर ने इस त्रासदी पर तीन दिनों के शोक की घोषणा की है। यह आग बुधवार को कुत कस्बे में लगी थी।

गवर्नर ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और मॉल तथा इमारत के मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि आरोप क्या लगाए गए हैं।

अल-मैय्येह ने कहा, “हम निर्दोष पीड़ितों के परिवारों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि इस हादसे के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।”

इराक में भवन निर्माण के मानक उत्कृष्ट न होने के कारण पहले भी इस तरह की दुखद घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जुलाई 2021 में नसीरियाह शहर के एक अस्पताल में लगी आग में 60 से 92 लोगों की जान गई थी।

वहीं, 2023 में निनवे प्रांत के हमदानिया इलाके में एक शादी समारोह के दौरान हॉल में लगी आग में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। उस दौरान आतिशबाजी हो रही थी और तभी छत के पैनलों में आग लग गई थी।

एपी मनीषा नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles