25.5 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

गोवा में फर्जी पुलिस ने बुजुर्गों को ठगा, पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की

Newsगोवा में फर्जी पुलिस ने बुजुर्गों को ठगा, पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की

पणजी, 17 जुलाई (भाषा) गोवा में खुद को पुलिसकर्मी बताकर कुछ ठगों ने बुजुर्ग नागरिकों को निशाना बनाते हुए उनके कीमती आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। इन घटनाओं के बाद राज्य पुलिस ने बृहस्पतिवार को लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

दक्षिण गोवा के पुलिस अधीक्षक टीकम सिंह वर्मा ने मडगांव में पत्रकारों को बताया कि दक्षिण गोवा के वास्को और फातोर्डा इलाकों से 15 जुलाई को इस तरह की दो घटनाएं सामने आईं।

उन्होंने बताया कि ठगों ने बुजुर्गों को निशाना बनाने के लिए नया तरीका अपनाया है। उनके अनुसार, ठग खुद को पुलिसकर्मी बताकर सड़क पर टहलते वरिष्ठ नागरिकों के पास पहुंचते हैं और उन्हें ‘सहायता’ के बहाने अपने गहने उतारने के लिए कहते हैं।

वर्मा के अनुसार, इसके बाद ठग गहनों को एक कपड़े में लपेटकर उन्हें वापस सौंपने का नाटक करते हैं, लेकिन असल में कपड़े में असली गहनों की जगह नकली गहने या कोई छोटी-मोटी सामग्री होती है।

उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में पीड़ित जब घर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि कपड़े में उनके असली सोने के गहने नहीं थे।

वर्मा ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य काले रंग के दोपहिया वाहन पर घूमते हुए देखे गए हैं। अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है।

उन्होंने लोगों, खासकर बुजुर्गों से सतर्क रहने की अपील की और कहा कि “पुलिस सड़क पर बिना कारण किसी को नहीं रोकेगी, इसलिए किसी ऐसे अनजान व्यक्ति से सावधान रहें जो पुलिसकर्मी होने का दावा करे।”

भाषा मनीषा नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles