रांची/मेदिनीनगर, 17 जुलाई (भाषा) झारखंड में लगातार भारी बारिश जारी रहने के पूर्वानुमान के बीच पलामू, गढ़वा और लातेहार जिलों के सभी स्कूल बृहस्पतिवार को बंद रहे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि तीनों जिलों में पिछले दो दिन से मध्यम से भारी बारिश जारी है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि इन जिलों के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश की संभावना है।
प्रशासन ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पलामू जिले में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने बृहस्पतिवार को सभी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। जिले में जलभराव और बाढ़ से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।’’
उत्तर कोयल परियोजना क्षेत्र के भीम बैराज के 40 में से 38 गेट बुधवार को बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर खोल दिए गए।
बैराज के सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गेट खोलने के बाद लगभग दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
उन्होंने कहा, ‘‘उत्तरी कोयल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नाविकों और मछुआरों को नदी से दूर रहने की सलाह दी गई है।’’
गढ़वा और लातेहार में प्रशासन ने बताया कि भारी बारिश के बीच एहतियात के तौर पर स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार, झारखंड में एक जून से 16 जुलाई के बीच 71 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है।
इस अवधि के दौरान राज्य में 348.9 मिलीमीटर सामान्य बारिश के मुकाबले 595.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
भाषा खारी नरेश
नरेश