25.5 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

एआई 171 का चालक दल सम्मान का हकदार, बेबुनियाद आलोचना नहीं की जानी चाहिए: एएलपीए-इंडिया

Newsएआई 171 का चालक दल सम्मान का हकदार, बेबुनियाद आलोचना नहीं की जानी चाहिए: एएलपीए-इंडिया

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) पायलटों के समूह एएलपीए-इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुर्घटनाग्रस्त एआई 171 विमान के चालक दल ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया, वे सम्मान के हकदार हैं और उनकी बेबुनियाद आलोचना नहीं की जानी चाहिए।

एयर लाइन पायलट्स एसोसिएशन – इंडिया (एएलपीए इंडिया) 12 जून को हुई दुर्घटना की पारदर्शी जांच की मांग कर रहा है। दुर्घटना में 260 लोगों की मौत हुई थी।

अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद एक इमारत से टकरा गया था। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने 12 जुलाई को प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की थी।

एएलपीए इंडिया ने एक बयान में कहा, “पायलट प्रशिक्षित पेशेवर होते हैं जो समर्पण व गरिमा के साथ सैकड़ों लोगों की जिंदगी का ख्याल रखते हैं। एआई 171 के चालक दल ने अपनी आखिरी सांस तक विमान में सवार यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया। वे सम्मान के हकदार हैं और उनकी बेबुनियाद आचोलना नहीं की जानी चाहिए।”

विमान दुर्घटना की जांच से संबंधित प्रारंभिक रिपोर्ट में अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया है क्योंकि जांच जारी है। हालांकि, कुछ वर्गों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि दुर्घटना का कारण संभवतः पायलट की ओर से त्रुटि हो सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार, विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद एक सेकंड के अंतराल में उसके ईंधन स्विच ऑफ हो गए, जिससे कॉकपिट में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

एयर लाइन पायलट्स एसोसिएशन – इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘हम एक बार फिर तथ्य-आधारित और सम्मानजनक विमर्श की अपील करते हैं।’

एयर लाइन पायलट्स एसोसिएशन – इंडिया, इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एयर लाइन पायलट्स’ एसोसिएशंस (आईएफएएलपीए) का सदस्य है।

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles