देवरिया (उप्र), 17 जुलाई (भाषा) जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के देवरिया-कसया मार्ग पर बालपुर श्रीनगर चौराहे के पास बृहस्पतिवार को एक महिला की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार उषा देवी (50) श्रीनगर चौराहे स्थित अपने मायके आई थी। बृहस्पतिवार सुबह वह घर के सामने सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान देवरिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई।
उन्होंने बताया कि परिजन घायल अवस्था में महिला को पहले सीएससी तरकुलवा ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया के लिए रेफर किया गया। हालात गंभीर होने पर मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।
घटना के बाद से मोटरसाइकिल चालक फरार है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मृत्युंजय राय ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार की तलाश जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं राजेंद्र नरेश
नरेश