दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 17 जुलाई (एपी) उत्तरी गाजा में स्थित होली फैमिली गिरजाघर पर बृहस्पतिवार सुबह हुए हमले में पादरी समेत कई लोग घायल हो गए। कैथोलिक चर्च के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पादरी फादर गेब्रियल रोमानेली दिवंगत पोप फ्रांसिस के करीबी माने जाते हैं। दोनों अकसर गाजा में जारी युद्ध को लेकर बात किया करते थे। पोप फ्रांसिस का इस साल अप्रैल में निधन हो गया था।
अधिकारियों ने बताया कि हमले में गिरजाघर क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि इजराइली टैंकों की गोलाबारी से यह हमला हुआ है।
इजराइली सेना ने इस हमले पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।
एपी जोहेब नरेश
नरेश