हैदराबाद, 17 जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को पत्र लिखकर राज्य में प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग देने का प्रस्ताव दिया है।
कोयला एवं खनन मंत्री रेड्डी ने बुधवार को लिखे इस पत्र में कहा है कि कोयला मंत्रालय के तहत आने वाले केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम (सीपीएसयू) इस दिशा में तेलंगाना सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) जैसे पीएसयू तेलंगाना में सौर एवं पवन ऊर्जा संयंत्र, पंप भंडारण परियोजनाएं और बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली की परियोजनाओं के लिए साझेदारी करने के इच्छुक हैं।
इस तरह की परियोजनाओं में आगामी तीन वर्षों में लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं कार्बन उत्सर्जन में कटौती, वायु गुणवत्ता में सुधार और प्राकृतिक संसाधनों के टिकाऊ प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
इसके साथ ही ये परियोजनाएं रोजगार सृजन, कौशल विकास, ऊर्जा सुरक्षा, सस्ती बिजली तक पहुंच, समावेशी विकास, और जनजीवन की गुणवत्ता में सुधार जैसे सामाजिक-आर्थिक लाभ भी प्रदान करेंगी।
रेड्डी ने पत्र में कहा, ‘‘इन परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार और सीपीएसयू के बीच एक संगठित और सुचारु समन्वय तंत्र स्थापित करना जरूरी है।’’
केंद्रीय मंत्री ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से सक्रिय और समयबद्ध सहभागिता की अपेक्षा करते हुए कहा है कि इससे इन परियोजनाओं को रफ्तार देने में मदद मिलेगी।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय