दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 17 जुलाई (एपी) गाजा के एकमात्र कैथोलिक चर्च पर बृहस्पतिवार सुबह हुए इजराइली हमले में दो लोग मारे गए, जबकि पादरी सहित कई अन्य व्यक्ति घायल हो गए। गिरजाघर अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कैथोलिक चैरिटी संस्था कैरिटास यरुशलम ने बताया कि हमले में गिरजाघर के 60 वर्षीय एक कर्मी और 84 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।
इजराइली सेना ने कहा कि उसे घटना की जानकारी है और वह इसकी जांच कर रही है।
दिवंगत पोप फ्रांसिस के करीबी पादरी फादर गेब्रियल रोमानेली भी हमले में घायल हो गए।
एपी सुभाष अविनाश
अविनाश