वाशिंगटन, 17 जुलाई (एपी) अमेरिका में केवल एक-चौथाई वयस्कों का मानना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से उन्हें मदद मिली है। एक नए सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई है।
सर्वेक्षण में अर्थव्यवस्था, आव्रजन, सरकारी खर्च और स्वास्थ्य सेवा जैसे प्रमुख मुद्दों पर ट्रंप के कार्यों को निराशाजनक पाया गया।
‘एसोसिएटेड प्रेस’-‘एनओआरसी सेंटर फॉर पब्लिक अफेयर्स रिसर्च’ के सर्वेक्षण में शामिल किसी भी मुद्दे पर राष्ट्रपति ट्रंप बहुमत हासिल करने में विफल रहे।
इस साल की शुरुआत से आव्रजन के मामले में भी ट्रंप की स्थिति थोड़ी कमजोर हुई है, जो उनके दूसरे कार्यकाल में उनकी एक बड़ी ताकत के रूप में उभरी थी।
सर्वेक्षण के मुताबिक, अधिकांश अमेरिकी विशाल बजट विधेयक के पारित होने के बाद ट्रंप को कम से कम ‘कुछ हद तक’ काम करने में सक्षम मानते हैं।
कुछ लोगों का मानना है कि ट्रंप उनके जैसे लोगों के सामने आने वाली समस्याओं को समझते हैं।
सर्वेक्षण में सामने आया कि अधिकतर लोगों को ट्रंप की नीतियों का कोई सकारात्मक असर नहीं दिखा।
सर्वेक्षण में पाया गया कि लगभग 50 फीसदी वयस्कों का मानना है कि छह महीने पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद से ट्रंप की नीतियों ने जनता को ‘ज्यादा नुकसान पहुंचाया है’।
सर्वेक्षण के मुताबिक, लगभग 10 में से दो लोगों का मानना है कि ट्रंप की नीतियों से उनके जीवन में ‘कोई बदलाव नहीं आया’ जबकि लगभग एक-चौथाई लोगों का कहना है कि राष्ट्रपति की नीतियों ने उनकी ज्यादा मदद की है।
डेमोक्रेट पार्टी के ज्यादातर नेताओं और लगभग आधे निर्दलीयों का कहना है कि ट्रंप की नीतियों का नकारात्मक प्रभाव पड़ा है जबकि रिपब्लिकन पार्टी के कई नेता भी कहते हैं कि उन्हें कोई सकारात्मक प्रभाव नहीं दिखाई दिया है।
एपी जितेंद्र नरेश
नरेश