26.6 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

बुलंदशहर में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने खुदकुशी की

Newsबुलंदशहर में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने खुदकुशी की

बुलंदशहर (उप्र), 17 जुलाई (भाषा) बुलंदशहर में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जिले के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में 28 जून को चार किशोरों ने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था और उसने मंगलवार को अपनी जान दे दी।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि लड़की का शव मंगलवार को उसके घर में मिला और थाना खुर्जा नगर से पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 14 साल लड़की 28 जून को दोपहर में घर के बाहर अपने तीन साल के भाई के साथ बैठी थी, तभी उसी के मोहल्ले का एक किशोर अपनी मोटरसाइकिल से आया और उसके पास आकर खड़ा हो गया।

उन्होंने बताया कि उसका भाई मोटरसाइकिल पर बैठने की जिद करने लगा और इतने में किशोर के तीन दोस्त भी दूसरी मोटरसाइकिल से वहां आ गए और लड़की और उसके भाई को एक कोठरी में ले गए और कथित तौर पर चारों ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया।

इस घटना के बाद लड़की अपने रिश्तेदार के यहां चली गई और उन्हें आप बीती बताई। इसके बाद वह रिश्तेदार लड़की को लेकर उसकी मां के पास लाईं और सारी घटना बताई।

महिला की तरफ से थाना खुर्जा नगर में दो जुलाई को इन आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद संबंधित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

खुर्जा क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि एक आरोपी को पकड़ लिया गया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

भाषा सं राजेंद्र नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles