26.6 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

केरल के एक स्कूल में छात्र की करंट लगने से मौत; राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू

Newsकेरल के एक स्कूल में छात्र की करंट लगने से मौत; राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू

कोल्लम, 17 जुलाई (भाषा) कोल्लम जिले में बृहस्पतिवार को एक स्कूल परिसर में बिजली का करंट लगने से 13 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई। इस घटना को लेकर केरल में विभिन्न दलों द्वारा राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान तेवलाक्करा स्थित उच्च माध्यमिक बाल विद्यालय के कक्षा आठवीं के छात्र मिथुन के रूप में हुई है।

उसने बताया कि घटना सुबह करीब सवा नौ बजे उस समय हुई जब छात्र साइकिल शेड पर गिरी चप्पल उठाने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि अपनी चप्पल उठाने की कोशिश में छात्र पास में नीचे लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक लड़के के शव को सरकारी अस्पताल ले जाया गया और बाद में पोस्टमार्टम के लिए परिपल्ली स्थित मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के निर्देश पर राज्य के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल और सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी मृतक को श्रद्धांजलि देने के लिए मेडिकल कॉलेज गए।

केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष सनी जोसेफ ने भी मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मिथुन की मां कुवैत में काम करती हैं और उन्हें अभी तक इस घटना की सूचना नहीं दी गई है। उनके आने के बाद मिथुन का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

लड़के के रिश्तेदारों ने बताया कि तब तक शव को सस्थामकोट्टा तालुक अस्पताल के शवगृह में रखा जाएगा।

राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है।

आयोग की सदस्य वी. गीता ने शिक्षा महानिदेशक और जिला पुलिस प्रमुख (कोल्लम ग्रामीण) को तत्काल जांच कर 14 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। यह कार्रवाई मीडिया में आई खबरों के आधार पर की गई।

शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने इस घटना को ‘‘बेहद दुखद’’ बताया तथा एक उच्च अधिकारी को घटना की जांच कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। स्थानीय लोगों ने ‘‘केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) और स्कूल प्रबंधन की ओर से चूक’’ का आरोप लगाया।

सहायता प्राप्त स्कूल का प्रबंधन सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी समर्थक निर्वाचित समिति करती है।

घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री शिवनकुट्टी का पुतला भी जलाया।

भाषा धीरज माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles