26.6 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भाजपा को सिलीगुड़ी में जनसभा करने की अनुमति दी

Newsकलकत्ता उच्च न्यायालय ने भाजपा को सिलीगुड़ी में जनसभा करने की अनुमति दी

कोलकाता, 17 जुलाई (भाषा) कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल की मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 21 जुलाई को सिलीगुड़ी में एक रैली और जनसभा आयोजित करने की अनुमति बृहस्पतिवार को दे दी।

इसी दिन सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस भी कोलकाता में अपनी वार्षिक ‘शहीद दिवस’ रैली आयोजित करने जा रही है।

अदालत ने निर्देश दिया कि रैली और जनसभा पूर्वाह्न 11 बजे से शाम पांच बजे के बीच आयोजित की जा सकती है और पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेगी।

न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने भाजपा की याचिका को स्वीकार करते हुए कई शर्तें भी लगाई हैं।

अदालत ने आदेश में कहा, ‘‘इस कार्यक्रम में 10,000 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते हैं तथा रैली में भाग लेने वाले प्रत्येक समूह में 100 लोगों की सीमा होनी चाहिए।’’

भाजपा ने सिलीगुड़ी स्थित राज्य के उत्तर बंगाल सचिवालय ‘उत्तरकन्या’ तक रैली की योजना बनाई थी, लेकिन अदालत ने निर्देश दिया कि यह रैली शहर के चूनाभट्टी स्थित मैदान में आयोजित की जाए।

भाजपा ने पुलिस द्वारा एक विशिष्ट मार्ग से जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दिये जाने के बाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

राज्य सरकार ने दलील दी थी कि तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई को आयोजित रैली के लिए बड़ी संख्या में लोग कोलकाता आएंगे, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

अदालत ने कहा कि चूंकि रैली कोलकाता में आयोजित की जा रही है, इसलिए संभवतः प्रतिभागी सिलीगुड़ी में होने वाली रैली तक राज्य की राजधानी पहुंच जाएंगे।

भाषा धीरज रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles