(अदिति खन्ना)
लंदन, 17 जुलाई (भाषा) टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लक्जरी वाहन कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने ब्रिटेन में एक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआर) कार्यक्रम के तहत सैकड़ों प्रबंधकीय पदों में कटौती करने की योजना की बृहस्पतिवार को पुष्टि की।
जेएलआर ने कहा कि यह कदम नेतृत्व वाली भूमिकाओं में कार्यरत श्रमबल को कारोबार की मौजूदा एवं भावी जरूरतों के अनुरूप बनाने के मकसद से उठाया गया है।
टाटा समूह के नियंत्रण वाली कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह छंटनी नियमित समय पर होने वाली वीआरएस प्रक्रिया का हिस्सा है और इसमें केवल प्रबंधकीय स्तर के कर्मचारी ही शामिल होंगे।
यह छंटनी ऐसे समय हो रही है जब जेएलआर अमेरिका के उच्च सीमा शुल्क के प्रभाव और वैश्विक मांग में नरमी जैसी चुनौतियों से जूझ रही है।
हाल ही में ब्रिटेन और अमेरिका के बीच हुए व्यापार समझौते के बाद अमेरिका में शुल्क को 25 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने मई में जेएलआर मुख्यालय का दौरा कर कर्मचारियों को भरोसा दिलाया था। लेकिन छंटनी की खबर आने पर कहा गया कि जेएलआर चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिस्थितियों से निपटने की दिशा में कदम उठा रही है।
इस बीच, जेएलआर ने ईवी चार्जिंग सॉफ्टवेयर फर्म ईवी.एनर्जी के साथ साझेदारी की घोषणा की है। कंपनी ने वाहनों की चार्जिंग को अधिक किफायती और टिकाऊ बनाने के लिए यह साझेदारी की है।
जेएलआर ने अपनी भविष्य-उन्मुखी रणनीति के तहत 2039 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन प्रमुख भूमिका निभाएंगे।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय