शहडोल (मध्यप्रदेश), 17 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के शहडोल शहर में बृहस्पतिवार को सीवर लाइन खोदते समय मिट्टी धंसने से दो मज़दूर फंस गए।
पुलिस ने बताया कि बचाव अभियान जारी है।
सोहागपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) भूपेंद्र मणि पांडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना दोपहर करीब 1:30 बजे वार्ड नंबर एक में हुई।
उन्होंने बताया कि गुजरात की एक कंपनी सीवर लाइन बिछाने का काम कर रही है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं हैं और जेसीबी मशीन की मदद से दोनों मज़दूरों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। उनकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
पांडे ने बताया कि भारी बारिश के बाद गीली मिट्टी के कारण काम मुश्किल हो गया है।
भाषा सं दिमो नोमान
नोमान