बेकेनहैम, 17 जुलाई (भाषा) भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने बृहस्पतिवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में बराबरी की स्थिति में आने के लिए मेहमान टीम मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मैच में मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को खिलाना चाहती है।
लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत 22 रन से हार गया था जिससे श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ गया।
बुमराह को पूर्व निर्धारित रणनीति के अंतर्गत श्रृंखला में अधिकतम तीन टेस्ट खेलने हैं। उन्होंने लॉर्ड्स में सात विकेट लेकर नेतृत्व किया लेकिन अगले मैच के लिए उनकी उपलब्धता अभी तक निश्चित नहीं है।
टेन डोएशे ने कहा, ‘‘नहीं, हम यह फैसला मैनचेस्टर में ही लेंगे। हम जानते हैं कि अंतिम दो टेस्ट में से हम उसे एक के लिए चुन सकते हैं। मुझे लगता है कि अब मैनचेस्टर में श्रृंखला दांव पर है इसलिए उसे खिलाने पर विचार किया जाएगा। ’’
हालांकि ओल्ड ट्रैफर्ड में बुमराह की उपलब्धता कई कारकों पर निर्भर करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें फिर भी सभी कारकों को देखना होगा। हम वहां कितने दिन क्रिकेट खेल पाएंगे। इस मैच को जीतने के लिए हमारे लिए सबसे अच्छा मौका क्या है। ’’
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर