नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) वारी रिन्यू्एबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (डब्ल्यूआरटीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में तीन गुना से अधिक होकर 86.39 करोड़ रुपये हो गया।
पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की समान तिमाही में कंपनी को 28.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 603.19 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 236.35 करोड़ रुपये थी।
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) मनमोहन शर्मा ने कहा, ‘‘हमारा प्रदर्शन हमारे व्यापार मॉडल की मजबूती, अनुशासित परिचालन दृष्टिकोण और तेजी से विकसित हो रहे स्वच्छ ऊर्जा परिदृश्य में बड़े पैमाने पर परियोजनाओं को कुशलतापूर्वक निष्पादित करने की हमारी क्षमता को दर्शाता है।’’
सौर ईपीसी में 3.15 जीडब्ल्यूपी और बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) ईपीसी में 40 मेगावाट की मजबूत ऑर्डर बुक के साथ, कंपनी बड़े पैमाने पर एकीकृत ऊर्जा परियोजनाएं देने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित है।
चालू वित्त वर्ष (2025-26) की पहली तिमाही में ईपीसी अनुबंधों से कंपनी की आय 594.39 करोड़ रुपये रही, जबकि पावर सेल खंड ने 8.78 करोड़ रुपये का योगदान दिया। यह हाइब्रिड राजस्व मॉडल सुसंगत, अनुमानित नकदी प्रवाह और टिकाऊ वृद्धि को गति दे रहा है।
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (डब्ल्यूआरटीएल) वारी ग्रुप की अनुषंगी कंपनी है।
भाषा राजेश राजेश अनुराग
अनुराग