25.8 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

स्कूलों में महिला कर्मचारियों-छात्राओं के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करें: ओडिशा सरकार

Newsस्कूलों में महिला कर्मचारियों-छात्राओं के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करें: ओडिशा सरकार

भुवनेश्वर, 17 जुलाई (भाषा) बालासोर की एक कॉलेज छात्रा की मौत पर देशभर में फैले आक्रोश के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने बृहस्पतिवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) से स्कूलों में महिला कर्मचारियों और छात्राओं के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने को कहा।

सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र में स्कूल एवं जन शिक्षा सचिव शालिनी पंडित ने उनसे कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 के तहत प्रासंगिक प्रावधानों को लागू करने को कहा।

उन्होंने कहा, ‘आपको उपरोक्त निर्देश के कार्यान्वयन की समीक्षा करने, सभी पात्र प्रतिष्ठानों में आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) का समय पर गठन और पुनर्गठन करने तथा आपके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत सभी कार्यस्थलों पर अधिनियम के प्रावधानों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया जाता है।’

सचिव ने डीईओ से यह भी कहा कि वे विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक-भावनात्मक कल्याण के लिए स्कूलों में सुरक्षित वातावरण तैयार करें।

जिला शिक्षा अधिकारियों को सभी कार्यस्थलों, स्कूलों और छात्रावासों में प्रमुख स्थानों पर हेल्पलाइन नंबर (महिला हेल्पलाइन-181, बाल हेल्पलाइन-1098, पुलिस हेल्पलाइन-112, स्कूली छात्र हेल्पलाइन-18003456722) प्रदर्शित करने के लिए कहा गया।

बालासोर के एक कॉलेज की बीएड छात्रा की सोमवार रात एम्स-भुवनेश्वर में मौत हो गई।

उसने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने वाले प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर शनिवार को कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली थी।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles