मुरादाबाद (उप्र), 17 जुलाई (भाषा) मुरादाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र के जीएमडी मार्ग और बुध बाजार सहित कई इलाकों में व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता को लेकर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को ‘फास्ट फूड’ की दुकान के मालिक और उसके कर्मचारी को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस को शहर के जीएमडी मार्ग और बुध बाजार सहित कई इलाकों में आपत्तिजनक और साम्प्रदायिक तनाव भड़काने वाले पोस्टर लगाये जाने की सूचना मिली थी।
उन्होंने बताया कि पोस्टर पर लिखा था कि हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करवाकर उन्हें कुरकुरे, मोमोज, पास्ता, चाउमीन और अन्य खाद्य पदार्थ खिलाकर भ्रष्ट किया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र में कई जगहों पर ये पोस्टर लगे पाये गये, जिससे सांप्रदायिक तनाव की आशंका बढ़ गई है।
सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है जिसमें पता चला कि जीएमडी रोड पर ‘फास्ट-फूड’ की दुकान चलाने वाले राजेश भुर्जी (48) और उसके कर्मचारी प्रिंस (19) ने रात में वे पोस्टर लगाये थे।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दुकान मालिक और उसके कर्मचारी ने कुबूल किया कि एक महीने पहले दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति ने उनकी दुकान के ठीक बगल में मोमोज का स्टॉल लगाया था और इस नए स्टॉल के कारण उनकी बिक्री प्रभावित हुई।
आरोपियों ने बताया कि पड़ोसी स्टॉल पर मोमोज की बिक्री कम करने के लिए उन्होंने ये पोस्टर लगाए थे।
सिंह ने बताया कि वे पोस्टर हटा दिए गए हैं और गिरफ्तार दुकान मालिक और उसके कर्मचारी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान