गोरखपुर (उप्र), 17 जुलाई (भाषा) गोरखपुर जिले में अलग-अलग घटनाओं में राप्ती नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन घटनाओं पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर मंझरिया गांव के पास राप्ती नदी में नहाते समय शैलेंद्र (19) और अभिषेक उर्फ बृजेश (26) नामक दो लोग डूब गए। बुधवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल(एसडीआरएफ) की टीमों ने उनके शव बरामद किये।
उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में, 20 वर्षीय शिवा पांडे भी जीरो पॉइंट कलेसर के पास राप्ती नदी में नहाते समय डूब गया। उसका शव पुलिस ने बरामद कर लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन घटनाओं पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को राहत दिलाने के निर्देश दिये हैं।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान