कोलकाता, 17 जुलाई (भाषा) दक्षिण कोलकाता के जादवपुर इलाके में एक टेलीविजन अभिनेत्री के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की कोशिश करने और उसपर तेजाब फेंकने की धमकी देने को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार तड़के करीब 3.30 बजे हुई जब अभिनेत्री शूटिंग के बाद घर लौट रही थी और चार दोस्तों के साथ कृष्णा ग्लास फैक्टरी के पास चाय पीने के लिए रुकी थी।
अभिनेत्री ने शिकायत दर्ज करायी है कि कथित तौर पर नशे की हालत में दो युवक एक कार से आए और बिना किसी उकसावे के उसे अश्लील एवं अभद्र गालियां देने लगे।
शिकायत में कहा गया है कि जब अभिनेत्री के साथियों ने विरोध किया, तो अभिनेत्री के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई और आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया।
अभिनेत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उनसे शांति से बात कर रहे थे, लेकिन उन्होंने कुछ भी सुनने से इनकार कर दिया। उन्होंने मेरे साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की और धमकियां दीं। पुलिस गश्ती दल के आने के बाद ही स्थिति नियंत्रण में आई।’’
उसने यह भी आरोप लगाया कि दोनों ने उसपर तेजाब फेंकने की धमकी दी।
जादवपुर थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसकी शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई और दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
हालांकि, आरोपियों ने एक जवाबी शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि अभिनेत्री के दोस्तों ने उन पर हमला किया।
पुलिस ने पुष्टि की है कि दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है और जांच जारी है।
भाषा
राजकुमार रंजन
रंजन