कोकराझार, 17 जुलाई (भाषा) झारखंड में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान का बृहस्पतिवार को असम के कोकराझार जिले स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
पर्णेश्वर कोच का पार्थिव शरीर सुबह गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई हवाई अड्डे पर लाया गया और वहां से उसे कोकराझार के मगुरमारी गांव स्थित उनके आवास पर ले जाया गया।
सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर शहीद जवान को पुष्पांजलि अर्पित की।
पार्थिव शरीर को एक काफिले में गांव ले जाया गया, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कोच को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए।
मुठभेड़ में जान गंवाने वाले कोच का पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जवान के परिवार के सदस्य और मित्र रोते-बिलखते हुए दिखाई दिये।
झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया थानाक्षेत्र के बिरहोडेरा जंगल में बुधवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गये जबकि सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव