चंडीगढ़, 17 जुलाई (भाषा) पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को अमृतसर में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के साथ पाकिस्तान से जुड़े सीमा पार हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया।
पुलिस ने आरोपी हरजिंदर सिंह के कब्जे से मैगजीन के साथ 10 पिस्तौल बरामद कीं। सिंह तरनतारन के दल गांव का निवासी है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपी कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर है तथा उसके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम से संबंधित दो मामले दर्ज हैं और वह हाल ही में जमानत पर बाहर आया था।
यह घटनाक्रम काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई), अमृतसर द्वारा सीमा पार से मादक पदार्थ और हथियार तस्करी के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के लगभग एक पखवाड़े बाद सामने आया है। इस मॉड्यूल के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से आठ अत्याधुनिक हथियार, एक किलोग्राम हेरोइन और 2.90 लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे।
यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सिंह कथित तौर पर एक पाकिस्तानी तस्कर के साथ मिलकर काम कर रहा था, जो सीमा पार से हथियारों की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करता रहा है।
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश