इम्फाल, 17 जुलाई (भाषा) जनता दल (यूनाइटेड) की मणिपुर इकाई ने राज्य में कूकी और मेइती समुदायों के बीच जारी जातीय संघर्ष को सुलझाने के लिए राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से सभी संबंधित पक्षों से वार्ता कर समाधान निकालने की अपील की है।
जदयू के अध्यक्ष बीरेन सिंह ने राज्यपाल को सौंपे गए एक ज्ञापन में कहा, ‘‘सभी समुदायों के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति गंभीर रूप से प्रभावित हुई है और विस्थापित लोग मानसिक आघात की पीड़ा से जूझ रहे हैं।’’
ज्ञापन में कहा गया है कि संकट के समाधान में देरी के कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जदयू ने राज्यपाल से दोनों समुदायों (कूकी और मेइती) के आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों (आईडीपी) को उनके घरों में शीघ्र लौटाने और इस ‘‘दीर्घकालिक संघर्ष’’ को संबंधित पक्षों के साथ बातचीत के माध्यम से सुलझाने की मांग की।
पार्टी ने यह भी मांग की कि पंचायती राज संस्थाओं, नगरीय स्थानीय निकायों (नगर परिषदों और नगर पंचायतों) और स्वायत्त जिला परिषदों के चुनाव कराए जाएं।
भाषा राखी माधव
माधव