25.8 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

कालेश्वरम परियोजना की जांच जारी: रेवंत रेड्डी

Newsकालेश्वरम परियोजना की जांच जारी: रेवंत रेड्डी

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना में कथित अनियमितताओं की जांच जारी है।

मुख्यमंत्री ने इस बात से इनकार किया कि केवल ‘छोटी मछलियां’ ही पकड़ी गई हैं और जांच की गति धीमी है।

जांच की रफ्तार को लेकर पूछे गये एक सवाल पर रेड्डी ने सिनेमा से तुलना करते हुए कहा, ‘‘फिल्म में खलनायक पहले ही नहीं मर जाता। आप फिल्में देखते हैं ना? दिल्ली में शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल को भी बाद में गिरफ्तार किया गया।’’

उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों के ठिकानों पर छापे मारे गए, वहां अवैध संपत्तियां मिली हैं।

रेड्डी ने बताया कि न्यायमूर्ति पी.सी. घोष आयोग सक्रिय रूप से सुनवाई कर रहा है और इसमें प्रमुख व्यक्तियों द्वारा अतिरिक्त जानकारी और स्पष्टीकरण प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने 11 जून को आयोग के समक्ष पेश होकर सरकार की भूमिका और परियोजना अनुमोदन से संबंधित दस्तावेजों का बचाव किया।

पूर्व सिंचाई मंत्री टी. हरीश राव भी कई बार आयोग के समक्ष पेश हो चुके हैं। इनके अलावा अन्य अधिकारी और अभियंता भी पेश हो चुके हैं, क्योंकि आयोग इस परियोजना की योजना और क्रियान्वयन से जुड़े सभी प्रमुख पक्षों की व्यापक जांच कर रहा है।

न्यायमूर्ति पी.सी. घोष आयोग का कार्यकाल 31 जुलाई, 2025 तक बढ़ा दिया गया है, ताकि उच्च-स्तरीय सुनवाई और अंतिम रिपोर्ट को पूरा किया जा सके।

फोन टैपिंग मामलों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंपने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मांग पर मुख्यमंत्री रेड्डी ने पलटवार करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता जी. किशन रेड्डी यह मांग केसीआर को बचाने के लिए कर रहे हैं।

रेड्डी ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और राज्य के दो सेमीकंडक्टर परियोजनाओं तथा नई रेल लाइन को शीघ्र स्वीकृति देने का आग्रह किया।

दिल्ली के लगातार दौरे को लेकर पूछे गए एक सवाल पर रेड्डी ने कहा कि उन्हें राज्य के विकास और लंबित परियोजनाओं तथा अंतर-राज्यीय विवादों के समाधान के लिए बार-बार आना पड़ता है।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी प्राथमिकता तेलंगाना है। मैं महीने में दो बार दिल्ली आऊंगा और राज्य के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।’’

भाषा राखी सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles