25.8 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

आप के प्रवेश ने नीतीश को केजरीवाल मॉडल अपनाने के लिए प्रेरित किया: पार्टी नेता का दावा

Newsआप के प्रवेश ने नीतीश को केजरीवाल मॉडल अपनाने के लिए प्रेरित किया: पार्टी नेता का दावा

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में पार्टी के प्रवेश के तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है, जो केजरीवाल मॉडल की बढ़ती स्वीकार्यता को दर्शाता है।

आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में एक नयी परंपरा शुरू की जिसमें उन्होंने जनता की सहूलियत, मुफ्त बिजली, अच्छी शिक्षा व्यवस्था और अस्पतालों पर ध्यान केंद्रित किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज केजरीवाल मॉडल का प्रभाव साफ दिखता है। जैसे ही आम आदमी पार्टी ने बिहार में चुनाव लड़ने की घोषणा की, नीतीश कुमार ने पहली बार मुफ्त बिजली की घोषणा की।’’

ढांडा ने कहा कि जहां भी आप चुनाव लड़ती है, वहां की राजनीति बुनियादी जनकल्याण के मुद्दों पर केंद्रित हो जाती है।

उन्होंने कहा, ‘‘बिहार में चुनाव अब शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसे मूलभूत मुद्दों पर लड़ा जाएगा।’’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को लोकलुभावन घोषणा करते हुए कहा कि बिहार के 1.67 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को एक अगस्त से हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी।

नीतीश कुमार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह लाभ जुलाई के बिल में ही दिखाई देगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सस्ती बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध रही है और यह फैसला आम लोगों को और राहत देगा।

हालांकि, आप नेता ढांडा ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘वह अच्छे शासन का वादा करके आए थे, लेकिन 20 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहने के बावजूद आज बिहार की कानून-व्यवस्था बदतर है। राज्य में हर दिन हत्याएं हो रही हैं। वह अपने वादों को पूरा करने में विफल रहे और वह भाजपा के हाथों की कठपुतली बन गए हैं।’’

भाषा राखी अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles