25.8 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

Newsरात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से बृहस्पतिवार को रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि60 ईडी वाद्रा लीड आरोप पत्र

शिकोहपुर भूमि सौदा मामला : ईडी ने वाद्रा और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

नयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के शिकोहपुर में एक जमीन सौदे में कथित अनियमितता से जुड़े धन शोधन के एक मामले में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा के कारोबारी पति रॉबर्ट वाद्रा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दि79 न्यायालय आदिवासी महिला संपत्ति

आदिवासी महिला पैतृक संपत्ति में समान हिस्सेदारी की हकदार : उच्चतम न्यायालय

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि आदिवासी महिला या उसके कानूनी उत्तराधिकारी पैतृक संपत्ति में समान हिस्सेदारी के हकदार होंगे।

दि80 भारतीय नर्स लीड यमन

भारत निमिषा प्रिया मामले के समाधान के लिए ठोस कदम उठा रहा : विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भारतीय नर्स निमिषा प्रिया के मामले में ‘‘पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान’’तक पहुंचने के लिए यमन के अधिकारियों के साथ-साथ कुछ मित्र देशों की सरकारों के संपर्क में है।

दि37 कांग्रेस राहुल दलित

मोदी सरकार में दलित और वंचित होना अपराध बन गया है : राहुल

नयी दिल्ली, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा में एक दलित किशोर की हत्या की घटना का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में दलित और वंचित होना अपराध बन गया है।

दि76 राहुल लीड भाजपा

राहुल गांधी का भ्रष्टाचार के बारे में बातें करना ऐसा है जैसे चोर चौकीदारी की बात करे : भाजपा

नयी दिल्ली, असम में कांग्रेस के सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को जेल भेजने संबंधी राहुल गांधी के दावे की तीखी आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भ्रष्टाचार के बारे में कांग्रेस नेता का बात करना ऐसा लग रहा है जैसे कि चोर चौकीदारी की बात करे।

दि58 स्वच्छता दूसरी लीड सर्वेक्षण

नयी रैंकिंग प्रणाली के तहत अहमदाबाद सबसे स्वच्छ शहर; इंदौर ‘सुपर स्वच्छ लीग’ में पहुंचा

नयी दिल्ली, सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में, बड़े शहरों में अहमदाबाद को सबसे स्वच्छ शहर नामित किया गया, जिसके बाद भोपाल और लखनऊ का स्थान है। वहीं, स्वच्छता में असाधारण प्रदर्शन करने को लेकर इंदौर, सूरत, नवी मुंबई और विजयवाड़ा को नवगठित ‘सुपर स्वच्छ लीग सिटीज’ श्रेणी में जगह मिली है।

प्रादे144 बिहार नीतीश दूसरी लीड बिजली

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की

पटना,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा लोकलुभावन कदम उठाते हुए बृहस्पतिवार को राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की।

प्रादे81 राजस्थान लीड शाह

भारत के नागरिकों व सेना के साथ छेड़खानी करने पर नतीजे भुगतने पड़ते हैं: अमित शाह

जयपुर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ओर इशारा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इसने पूरी दुनिया को यह मजबूत संदेश दिया क‍ि किसी को भी भारत के नागरिक, उसकी सीमा या उसकी सेना से छेड़खानी नहीं करनी चाहिए वरना नतीजे भुगतने पड़ते हैं।

प्रादे147 महाराष्ट्र लीड आव्हाड पडलकर

महाराष्ट्र विधानमंडल परिसर में विधायक पडलकर और आव्हाड के समर्थकों के बीच झड़प

मुंबई, महाराष्ट्र विधानभवन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक जितेंद्र आव्हाड और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक गोपीचंद पडलकर के समर्थकों के बीच बृहस्पतिवार को हाथापाई हो गई।

वि19 चीन भारत आरआईसी

बीजिंग ने रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय सहयोग को पुनर्जीवित करने की मॉस्को की पहल का समर्थन किया

बीजिंग, चीन ने निष्क्रिय रूस-भारत-चीन (आरआईसी) त्रिपक्षीय सहयोग को पुनर्जीवित करने की रूस की पहल के प्रति बृहस्पतिवार को अपना समर्थन व्यक्त किया। उसने कहा कि त्रिपक्षीय सहयोग न केवल तीनों देशों के हित साधता है, बल्कि क्षेत्र और विश्व की सुरक्षा और स्थिरता के लिए भी जरूरी है।

वि23 ब्रिटेन मतदान उम्र

ब्रिटेन में लोकतंत्र में ‘जनता का विश्वास’ बहाल करने के लिए मतदान की उम्र घटाकर 16 साल की जाएगी

लंदन, ब्रिटेन सरकार ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह 2029 में होने वाले अगले आम चुनाव से मतदान की उम्र 18 साल से घटाकर 16 वर्ष कर देगी। यह कदम पिछले साल लेबर पार्टी की ओर से अपने चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादे के तहत उठाया जाएगा।

अर्थ66 लीड रूस तेल पुरी

भारत रूसी तेल पर अमेरिकी प्रतिबंध की आशंका से चिंतित नहीं, वैकल्पिक स्रोतों से खरीद बढ़ाएगा

नयी दिल्ली, भारत ने रूस से कच्चे तेल की आपूर्ति पर अमेरिकी प्रतिबंध लगने की आशंका को ज्यादा महत्व न देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उसे अपने तेल आयात की जरूरतों को वैकल्पिक स्रोतों से पूरा करने का भरोसा है।

अर्थ68 बायजू संस्थापक

बायजू के संस्थापक ग्लास ट्रस्ट, अन्य के खिलाफ मुकदमा दायर करने पर कर रहे विचार

नयी दिल्ली, संकट में फंसी शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू के संस्थापक बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ साख और कारोबार को हुए नुकसान के लिए ग्लास ट्रस्ट और अन्य के खिलाफ 2.5 अरब डॉलर से अधिक का मुकदमा दायर करने की तैयारी कर रहे हैं। उनके वकील ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

खेल17 खेल बैडमिंटन दूसरी लीड भारत

लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग हारे, जापान ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त

तोक्यो, भारतीय खिलाड़ियों का जापान ओपन में निराशाजनक प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा तथा लक्ष्य सेन और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी यहां दूसरे दौर में हारकर इस सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गयी।

खेल7 खेल मंत्री विधेयक

राष्ट्रीय खेल विधेयक के मसौदे को तैयार करने में आईओसी से परामर्श किया गया: मांडविया

नयी दिल्ली, खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय खेल संचालन विधेयक का मसौदा न केवल यहां के हितधारकों, बल्कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और विश्व में फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से भी राय लेकर तैयार किया गया है।

भाषा

धीरज माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles