नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) सरकार ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के पूर्व चेयरमैन और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी नितिन गुप्ता को राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) का चेयरपर्सन नियुक्त किया है।
एक सूत्र के अनुसार, स्मिता झिंगरन, पी. डैनियल और सुशील कुमार जायसवाल को नियामक का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है।
एनएफआरए चेयरपर्सन का पद अजय भूषण प्रसाद पांडेय का तीन साल का कार्यकाल 31 मार्च को पूरा होने के बाद से रिक्त पड़ा है। अप्रैल में, सरकार ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) प्रमुख रवनीत कौर को एनएफआरए चेयरपर्सन के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया था।
सूत्र के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने बृहस्पतिवार को गुप्ता को एनएफआरए के चेयरपर्सन और तीन लोगों को पूर्णकालिक सदस्य के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी।
आईआरएस अधिकारी झिंगरन पहले नियामक की पूर्णकालिक सदस्य के रूप में कार्य कर चुकी हैं, जबकि डैनियल केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के पूर्व सचिव हैं। जायसवाल पूर्व लेखा महानिदेशक (केंद्रीय प्राप्ति) हैं।
ये नियुक्तियां तीन वर्ष की अवधि के लिए या अधिकारी के 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक या अगले आदेश तक के लिए हैं।
एनएफआरए की स्थापना अक्टूबर, 2018 में कंपनी कानून के तहत की गई थी।
भाषा अनुराग अजय
अजय