25.8 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

गोवा ने विमानन, पर्यटन क्षेत्र के साझा प्रोत्साहन का संकल्प जताया

Newsगोवा ने विमानन, पर्यटन क्षेत्र के साझा प्रोत्साहन का संकल्प जताया

पणजी, 17 जुलाई (भाषा) गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खंवटे ने कहा है कि राज्य में न केवल आवश्यक बुनियादी ढांचा मौजूद है, बल्कि विमानन और पर्यटन दोनों क्षेत्रों को एक साथ बढ़ावा देने का भी इरादा है।

खंवटे पिछले सप्ताह मुंबई में आयोजित पश्चिमी क्षेत्र के नागर विमानन मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम नागर विमानन मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित किया गया था।

खंवटे ने कहा, “गोवा न केवल बुनियादी ढांचे के साथ, बल्कि मंशा के साथ भी तैयार है। विमानन और पर्यटन को साथ-साथ बढ़ना चाहिए, जिससे रोजगार सृजन, क्षेत्रीय एकीकरण और अंतरराष्ट्रीय दृश्यता पैदा हो। हम भविष्य के लिए तैयार, समावेशी विमानन अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए केंद्र के साथ साझेदारी करने को तत्पर हैं।”

सम्मेलन के दौरान, गोवा ने अपने फलते-फूलते पर्यटन क्षेत्र का तेजी से विकसित हो रहे नागर विमानन परिदृश्य के साथ संयोजन के लिए लक्षित प्रस्तावों की एक शृंखला पेश की।

सम्मेलन में नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल के साथ-साथ महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और केंद्रशासित प्रदेश दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles