कोलकाता, 17 जुलाई (भाषा) रेल मंत्रालय ने झारखंड में गुण्डा बिहार और चांडिल के बीच 343.97 करोड़ रुपये की लागत से 10.6 किलोमीटर लंबी बाईपास रेलवे लाइन को मंजूरी दी है। दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि परियोजना के पूरा होने पर एकल लाइन खंड की क्षमता में वृद्धि होगी तथा बढ़ते माल और यात्री यातायात की आवश्यकता पूरी होगी, जिसके अगले दशक में उल्लेखनीय रूप से बढ़ने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित बाईपास लाइन में चांडिल स्टेशन पर एक रेल फ्लाईओवर भी होगा।
वर्तमान में चांडिल और नीमडीह के बीच सभी अप और डाउन रेलगाड़ियों में विलंब हो रहा है और रेलगाड़ियों को सतही क्रॉसिंग और रोके जाने से बचाने के लिए एक फ्लाईओवर की आवश्यकता है।
भाषा देवेंद्र माधव
माधव