25.8 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

भारत, अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर मुद्दों को सुलझाने की कर रहे हैं कोशिश: विदेश मंत्रालय

Newsभारत, अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर मुद्दों को सुलझाने की कर रहे हैं कोशिश: विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते के लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत जारी है।

यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका, भारत के साथ व्यापार समझौते के ‘बहुत करीब’ है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बातचीत जारी है। दोनों पक्ष एक-दूसरे के संपर्क में हैं। वे मुद्दों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

भारत और अमेरिका मुख्य रूप से शुल्क को 20 प्रतिशत से कम रखने के लिए व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं।

ट्रंप ने बुधवार को कहा, ‘‘हम भारत के साथ एक समझौते के बहुत करीब हैं…।’’

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित समझौता अमेरिकी कंपनियों को अमेरिका और इंडोनेशिया के बीच व्यापार समझौते के अनुरूप भारतीय बाजार में बेहतर पहुंच प्रदान कर सकता है।

अमेरिका पहले ही कई देशों को पत्र भेजकर जवाबी शुल्क दरों की जानकारी दे चुका है। यह एक एक अगस्त से लागू होगा।

भारत को उम्मीद है कि वह जवाबी शुल्क से बचने के लिए अमेरिका के साथ समझौता कर पाएगा।

भारत ने यह भी संकेत दिया है कि वह जल्दबाजी में व्यापार समझौते में शामिल नहीं होगा।

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि भारत समयसीमा के आधार पर कोई व्यापार समझौता नहीं करता है और अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते को तभी स्वीकार करेगा जब उसे पूरी तरह से अंतिम रूप दे दिया जाएगा और राष्ट्रीय हित में होगा।

प्रस्तावित व्यापार समझौते पर एक और दौर की वार्ता के लिए भारतीय वाणिज्य मंत्रालय का एक दल अमेरिका में है।

जायसवाल ने यूरोपीय संघ के साथ बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत के बारे में कहा कि वार्ता ‘बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है।’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछला दौर, यानी 12वां दौर सात से 11 जुलाई तक ब्रसेल्स में हुआ था। और अगले दौर की बातचीत सितंबर में नयी दिल्ली में होने वाली है।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह (बातचीत) अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है…।’’

भाषा रमण अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles