25.8 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

असम में पूर्व उल्फा कमांडर, जाने-माने वकील, पूर्व ‘आप’ प्रमुख भाजपा में शामिल

Newsअसम में पूर्व उल्फा कमांडर, जाने-माने वकील, पूर्व 'आप' प्रमुख भाजपा में शामिल

गुवाहाटी, 17 जुलाई (भाषा) यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के पूर्व शीर्ष कमांडर से लेकर जाने-माने वकील और आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तक, समाज के विभिन्न वर्गों के प्रमुख व्यक्ति बृहस्पतिवार को असम में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

इन नए सदस्यों को औपचारिक रूप से राज्य पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया द्वारा असम प्रभारी हरीश द्विवेदी और संगठनात्मक महासचिव जी.आर. रविन्द्र राजू सहित अन्य की उपस्थिति में संगठन में शामिल किया गया।

उल्फा (आई) के पूर्व स्वयंभू ‘डिप्टी कमांडर’, दृष्टि राजखोवा उर्फ मनोज राभा भाजपा में शामिल होने वाले नए सदस्यों में शामिल हैं। वह एक ज्ञात विस्फोटक विशेषज्ञ थे और उन्होंने 2020 में आत्मसमर्पण कर दिया था।

राभा ने इस समारोह के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने हमेशा अपनी जमीन को अपने जीवन से पहले रखा है। मैंने पहले भी अपने राज्य के लिए बलिदान दिया है और अब भी मैं इसके लिए तैयार हूं।’

उन्होंने कहा कि राज्य को अब भी विभिन्न क्षेत्रों से गंभीर खतरों का सामना करना पड़ रहा है और भाजपा जनता के लिए काम करने वाली पार्टी है।

कभी उल्फा (आई) के शीर्ष नेता परेश बरुआ के करीबी रहे राभा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आज हमारी समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा सबसे अच्छा मंच है और इसलिए मैं इसमें शामिल हुआ हूं।’

सत्तारूढ़ दल का दामन थामने वालों में अधिवक्ता मानस सरानिया, आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनोवर, असम गोरखा सम्मेलन के उपाध्यक्ष और ऑल असम गोरखा स्टूडेंट्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन छेत्री, रायजोर दल की युवा शाखा के पूर्व महासचिव निर्मल पायेंग और असम गण परिषद (एजीपी) केंद्रीय समिति के पूर्व सचिव अमल पटवारी शामिल हैं।

नये सदस्यों का स्वागत करते हुए, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सैकिया ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है। इसके दरवाजे उन सभी के लिए खुले हैं जो ‘मां भारती’ की सेवा करने और भारत को ‘विश्वगुरु’ बनाने के इस संकल्प को वास्तविकता में बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

भाषा शुभम रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles