चंडीगढ़, 17 जुलाई (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की विधायक गनीव कौर मजीठिया ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ पुलिस को दी शिकायत में पंजाब सतर्कता ब्यूरो के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।
शिकायत में अधिकारियों पर पिछले महीने विधायक के आवास पर छापेमारी के दौरान जबरन घुसने का आरोप है।
पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में 25 जून को शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के अमृतसर स्थित आवास पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
उसी दिन ब्यूरो के अधिकारियों ने चंडीगढ़ स्थित कौर के आधिकारिक आवास पर भी इसी तरह की कार्रवाई की।
बिक्रम मजीठिया की पत्नी कौर अमृतसर की मजीठा विधानसभा सीट से विधायक हैं।
कौर ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई और सतर्कता ब्यूरो के अधिकारियों पर उनके सरकारी आवास में जबरन घुसने का आरोप लगाया।
उन्होंने सतर्कता ब्यूरो की टीम पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए घर में मौजूद लोगों को डराने-धमकाने का भी आरोप लगाया।
कौर ने कहा, “घर में घुसने वाले किसी भी अधिकारी के पास कानून के तहत उस समय कोई निर्देश या तलाशी वारंट नहीं था। न ही वे मेरे पति को गिरफ्तार करने आए थे क्योंकि मेरे पति अमृतसर में थे। ये कार्रवाई कानून की प्रक्रिया का घोर दुरुपयोग है, जिसके लिए उनके (सतर्कता ब्यूरो के अधिकारियों) खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।”
उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस से पंजाब सतर्कता ब्यूरो के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का आग्रह किया।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव