कोडरमा, 17 जुलाई (भाषा) झारखंड के कोडरमा जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह दुर्घटना कोडरमा थाना क्षेत्र के बंदरचुआं के पास हुई।
कोडरमा पुलिस थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि बिहार जा रहे ट्रक के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों सहित चार लोगों को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
कुमार ने बताया कि इसके बाद ट्रक सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरा जिससे चालक घायल हो गया।
भाषा
राखी माधव
माधव