शिमला, 17 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला के निकट मैक्लोडगंज में ई-रिक्शा अनिवार्य करने के बजाय पेट्रोल ऑटो चलने देने के ‘मैक्लोडगंज ऑटो ऑपरेटर यूनियन’ के अनुरोध पर विचार करने की अपील की है।
‘ऑटो ऑपरेटर यूनियन’ के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पठानिया ने बुधवार शाम इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सुक्खू से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि मैक्लोडगंज और आसपास के इलाकों में ई-रिक्शा के इस्तेमाल के राज्य सरकार के आदेश से काफी चुनौतियां पैदा हो गयी हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘धर्मकोट, नड्डी, अपर भागसू, हैनी और रक्कड़ जैसे इलाकों की खड़ी ढलानों पर ई-रिक्शा चलने में दिक्कत होती है और अक्सर बीच रास्ते में ही रुक जाते हैं, जिससे यात्रियों और चालकों दोनों को असुविधा होती है।’’
पठानिया ने मुख्यमंत्री से पहले की तरह फिर पेट्रोल ऑटो चलने देने के यूनियन के अनुरोध मान लेने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा,‘‘मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को निर्णय का पुनर्मूल्यांकन करने और क्षेत्र के ऑटो संचालकों को राहत प्रदान करने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।’’
भाषा
राजकुमार माधव
माधव