कोट्टायम (केरल), 17 जुलाई (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके गृहनगर पुथुप्पल्ली में एक स्मृति सभा का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा और इसमें बड़ी संख्या में समर्थकों, स्थानीय नेताओं और परिवार के सदस्यों के शामिल होने की उम्मीद है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी दिन की शुरुआत पुथुप्पल्ली के सेंट जॉर्ज चर्च में चांडी की समाधि पर पुष्प अर्पित करके करेंगे।
पार्टी ने कहा कि समारोह के बाद वह औपचारिक रूप से स्मृति सभा का उद्घाटन करेंगे।
पुथुप्पल्ली में कार्यक्रम के बाद, राहुल गांधी दिल्ली लौटने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए.के. एंटनी से मिलने के लिए तिरुवनंतपुरम जा सकते हैं।
भाषा देवेंद्र शफीक
शफीक