नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद को देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किए जाने की सराहना की और इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छता अभियान’ के दृष्टिकोण की सफलता का प्रमाण बताया।
शाह ने कहा कि अहमदाबाद के लोगों के लिए यह गर्व का क्षण है क्योंकि शहर को ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25’ में भारत के सबसे स्वच्छ बड़े शहरों में शीर्ष स्थान मिला है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘यह सम्मान स्वच्छता अभियान के पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दृष्टिकोण की सफलता का प्रमाण है, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य की कुंजी के रूप में स्वच्छता के सिद्धांत को आगे बढ़ाता है और इस लक्ष्य के प्रति लोगों की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
गृह मंत्री ने उम्मीद जताई कि यह उपलब्धि स्वच्छता की संस्कृति को नयी ऊंचाइयों तक ले जाकर इस क्षेत्र में नयी सफलताओं की आधारशिला बनेगी।
उन्होंने कहा, ‘अहमदाबाद के लोगों और सभी सफाईकर्मियों को उनके अथक योगदान के लिए मेरी हार्दिक बधाई।”
भाषा
राखी देवेंद्र
देवेंद्र