नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आरके पुरम इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर सड़क किनारे बैठे दो लोगों को एक कार ने टक्कर मार दी जिससे 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, कार को कथित तौर पर राजन शर्मा (32) चला रहा था जो पेशे से टैक्सी चालक है। उसे हिरासत में ले लिया गया है और उसकी कार जब्त कर ली गई है।
दक्षिण-पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया, ‘‘मृतक की पहचान संजय वर्मा के रूप में हुई है जो एक निजी कंपनी में मैकेनिक था। वहीं उसका साथी तेज सिंह (55) हादसे में घायल हुआ है और उसका इलाज किया जा रहा है।’’
पुलिस ने बताया कि हादसा अपराह्र लगभग तीन बजे आरके पुरम के सेक्टर-12 में एक स्कूल के सामने फुटपाथ के पास हुआ।
अधिकारी ने बताया, ‘‘उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। हरियाणा के सोनीपत निवासी सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।’’
पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है और दुर्घटना में शामिल वाहन को जब्त कर लिया गया है।
भाषा राखी देवेंद्र
देवेंद्र