25.7 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

वाद्रा के खिलाफ उत्पीड़न और प्रतिशोध की कार्रवाई, सत्य की जीत होगी: कांग्रेस

Newsवाद्रा के खिलाफ उत्पीड़न और प्रतिशोध की कार्रवाई, सत्य की जीत होगी: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हरियाणा के शिकोहपुर में जमीन सौदे से जुड़े धनशोधन के एक मामले में रॉबर्ट वाद्रा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाने को बृहस्पतिवार को उत्पीड़न एवं प्रतिशोध की कार्रवाई करार दिया और दावा किया कि ऐसा सिर्फ झूठे विमर्श को बरकरार रखने के लिए किया गया है।

मुख्य विपक्षी ने यह भी कहा इस भूमि सौदे में कुछ भी गलत नहीं हुआ है और आखिरकार सत्य की जीत होगी।

ईडी ने हरियाणा के शिकोहपुर में जमीन सौदे से जुड़े धन शोधन के एक मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के पति एवं कारोबारी रॉबर्ट वाद्रा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ऐसा लगता है कि मोदी-शाह की जोड़ी ने ईडी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व और उनके परिवार के खिलाफ कार्रवाई करने का मासिक काम दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘रॉबर्ट वाद्रा के खिलाफ ईडी की नवीनतम कार्रवाई शुद्ध राजनीतिक प्रतिशोध है। डराने-धमकाने का एक और निरर्थक प्रयास है।’’

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘श्री रॉबर्ट वाद्रा के पीछे पड़ना मोदी सरकार द्वारा धमकाने और उत्पीड़न का एक और कुत्सित प्रयास है, जो बुरी तरह विफल होगा।’’

उन्होंने दावा किया कि शिकोहपुर ( गुड़गांव) के मामले में, जरा भी अवैधता या अपराध की गुंजाइश नहीं दिखती।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘संपत्ति (इस मामले में 3.5 एकड़ ज़मीन) की बिक्री और खरीद कब से अवैध या आपराधिक हो गई? क्या एक इंच सरकारी ज़मीन आवंटित की गई थी? उत्तर है नहीं।’’

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘क्या रॉबर्ट वाद्रा को ‘भूमि उपयोग परिवर्तन’ के लिए कोई लाइसेंस दिया गया था? उत्तर है नहीं। क्या किसी स्टाम्प शुल्क की चोरी की गई? उत्तर है नहीं। क्या जमीन की बिक्री या खरीद या भूमि परिवर्तन के लिए किसी कानून, नियम या विनियम का उल्लंघन किया गया था? उत्तर है नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘रॉबर्ट वाद्रा या उनकी कंपनी उस जमीन के मालिक हैं या उन्होंने उस पर कोई इमारत बनाई है? उत्तर है नहीं। जमीन और लाइसेंस का मालिक कौन है? उत्तर है डीएलएफ और पिछले 12 वर्षों से है।’’

कांग्रेस महासचिव ने सवाल किया कि तो फिर, अपराध क्या है?

उन्होंने दावा कि अपराध सिर्फ यह है कि ‘‘झूठे उत्पीड़न की फैक्ट्री’’ को झूठे विमर्श बरकरार रखने पड़ते हैं।

सुरजेवाला ने इस बात पर जोर दिया कि सत्य की जीत होगी।

भाषा हक शफीक देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles