शहडोल, 17 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के शहडोल में बृहस्पतिवार को सीवर लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी धंस जाने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक अन्य मजदूर बेहोशी की हालत में उसमें फंस गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना के पांच घंटे बाद शाम करीब साढ़े छह बजे महिपाल बैघा (30) का शव बरामद किया गया जबकि उसके सहकर्मी मुकेश बैघा का भी पता लगा लिया गया लेकिन वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे पा रहा है।
सोहागपुर पुलिस थाना प्रभारी (एसएचओ) भूपेंद्र मणि पांडेय ने कहा कि दोनों सतह से 13 फीट नीचे दब गए थे। अधिकारी ने बताया कि मुकेश को बचाने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने कहा कि हादसा वार्ड नंबर 1 में दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ।
पांडेय ने बताया कि गुजरात की एक कंपनी सीवर लाइन बिछाने का काम कर रही है।
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय पुलिस जेसीबी और अन्य उपकरणों की मदद से बचाव अभियान चला रही हैं।
पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के कारण बचाव अभियान में दिक्कतें आ रही हैं।
भाषा सं ब्रजेन्द्र शफीक
शफीक